हरिद्वार- हरिद्वार से एक ऐसी खबर सामने आयी है, जिसने सबको चौंका दिया है। हरिद्वार के एक दंपति ने अपने बेटे और बहू पर केस किया है। पिता एसआर प्रसाद ने उत्तराखंड की एक अदालत को बताया, मैंने अपने बेटे को अपना सारा पैसा दे दिया, उसे अमेरिका में ट्रेनिंग दिलवाई। मेरे पास अब पैसे नहीं हैं। हमने घर बनाने के लिए बैंक से कर्ज लिया है। हम आर्थिक और व्यक्तिगत रूप से परेशान हैं। हमने अपनी याचिका में अपने बेटे और बहू दोनों से 2.5 करोड़ रुपये की मांग की है। आपको बता दें कि मुक़दमे की नुकसान भरपाई के रूप में एक पोते या पोती की मांग की या फिर एक साल के भीतर मुआवजे के रूप में 5 करोड़ की मांग कर रहे हैं। एसआर प्रसाद भेल से सेवानिवृत्त हैं, उनका कहना है की उन्होंने अपने जीवन की सारी जमा-पूंजी अपने एकलौते बेटे पर लगा दी।