Thursday, October 10, 2024
उत्तराखंडहरिद्वार

हरिद्वार धर्म संसद पर बवाल, जितेन्द्र त्यागी उर्फ वसीम रिजवी पर एफआईआर दर्ज

मुस्लिम धर्म को छोड़कर नये-नये हिन्दू बने जितेन्द्र नारायण सिंह त्यागी उर्फ वसीम रिजवी की मुसीबतें बढ़ गई हैं। हरिद्वार में आयोजित धर्म संसद में धर्म विशेष को लेकर दिये गये भड़काउ भाषण पर पुलिस ने त्यागी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दरअसल धर्मनगरी के भूपतवाला क्षेत्र में धर्म संसद में भड़काऊ और आपत्तिजनक भाषण का वीडियो वायरल होने का मामला गुरुवार को तूल पकड़ गया। टीएमसी नेता साकेत गोखले के ट्वीट के बाद यह मामला इंटरनेट मीडिया पर छा गया। इसके बाद हरकत में आते हुए पुलिस ने धर्म संसद में शामिल उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी उर्फ वसीम रिजवी समेत अन्य अज्ञात के खिलाफ हरिद्वार शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया है।

उत्तरी हरिद्वार भूपतवाला स्थित वेद निकेतन धाम में 17 से 19 दिसंबर तक धर्म संसद का आयोजन किया गया था। इसमें जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर व गाजियाबाद डासना मंदिर के परमाध्यक्ष स्वामी यति नरसिंहानंद, जितेंद्र नारायण त्यागी, हिंदू रक्षा सेना के अध्यक्ष स्वामी प्रबोधानंद गिरि, स्वामी आनंदस्वरूप, साध्वी अन्नपूर्णा, धर्मदास आदि शामिल हुए। धर्म संसद के आखिरी दिन भाजपा नेता अश्विनी उपाध्याय भी इसमें पहुंचे थे। धर्म संसद में भाषण का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने से बवाल मच गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *