देहरादून में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक होगी। कैबिनेट बैठक सचिवालय स्थित विश्वकर्मा भवन के वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में शाम 5:30 बजे से शुरू होगी। वहीँ, माना जा रहा है कि जनवरी पहले-दूसरे सप्ताह में आचार संहिता लग सकती है, इसलिए धामी कैबिनेट की बैठक काफी महत्वपूर्ण होगी। इसमें सरकार कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर मुहर लगा सकती है।
आपको बता दे कि बैठक में सरकार स्वास्थ, कृषि, उद्यान समेत अन्य कई अहम मुद्दों पर फैसला ले सकती है। इसके अलावा कोरोना संक्रमण से निपटने के साथ स्वास्थय क्षेत्र में सरकार कई अहम फैसले ले सकती है। साथ ही, कैबिनेट बैठक में प्रदेश के राजकीय उद्यानों को लीज पर देने, उद्यान विभाग में सेवाएं दे चुके माली को प्रशिक्षित घोषित करने जैसे प्रस्ताव भी आ सकते हैं….