मुझे भिखारी समझकर ही वोट दे दो, वरना मेरी अर्थी में दो लकड़ियां दे देना, कांग्रेस प्रत्याशी वायरल वीडियो देखिये
देहरादून – चुनावों में जनता से वोट मांगने के लिये नेता जो करें वो कम है। वोट मांगने के लिये नेता एक से एक हथकंडे अपना रहे हैं। नेता जी के वोट मांगने वाला एक ऐसा ही अनोखा अंदाज इस समय उत्तराखण्ड की राजनीति में छाया हुआ है। जनता से वोट मांगते घनसाली विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी धनीलाल शाह का एक वीडियो तेजी वायरल हो रहा है। जिसमें वह लोगों से हाथ जोड़कर वोट मांग रहे हैं। लेकिन जिन लफ्जों का इस्तेमाल उन्होंने किया है वह हैरान करने वाले हैं। धनीलाल शाह कह रहे हैं कि इस बार मुझे वोट दे दो चाहे मुझे भिखारी समझकर ही वोट दो पर दो जरूर। फिर आगे कह रहे हैं मैं वैसे भी बूढ़ा हो चुका हूं वोट नहीं दोगे तो मेरी अर्थी पर दो लकड़ियां ही दे देना।
देखिये वीडियो-