मसूरी में सैलानियों के साथ मारपीट, सरेआम चले लात-घूंसे, होटल व्यवसायियों की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल
देहरादून- पहाड़ों की रानी मसूरी से बेहद शर्मनाक तस्वीरें सामने आई हैं। जहां बर्फबारी के बाद मसूरी पहुंचे देहरादून के सैलानियों के साथ मसूरी के होटल कर्मी गुंडो ने जमकर मारपीट की है। बताया जा रहा है कि ये सैलानी परिवार कल रात सैर सपाटे के लिये मसूरी पहुंचा था। आज सुबह चैक आउट के वक्त जब सैलानियों ने होटल का बिल देखा तो वो दंग रहे गये। मामूली कमरों का किराया 15 से 20 हजार नाइट जोड़ा गया था। इसका विरोध करने पर आधा दर्जन होटल कर्मी सैलानियों पर टूट पड़े। इन्होंने लात-घूसों से सैलानियों की जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान महिला सैलानी बीच बचाव के लिये पहुंची तो इन पर्यटक व्यवसायियों ने महिला का भी लिहाजा नहीं किया। देखिये बर्फबारी के बाद सैलानियों को लूटने पीटने वाले मसूरी के तथा कथित होटल व्यवसायी गुंडो का काला सच-
एक ओर उत्तराखण्ड सरकार देवभूमि की पर्यटक प्रदेश की छवि गढ़ने में करोड़ों के विज्ञापन प्रचारित करती है और दूसरी ओर पर्यटक स्थलों में बैठे कारोबारी यहां आने वाले मेहमानों को सरेआम पीटते हैं। सवाल यही है कि आखिर ऐसे बनेगा उत्तराखण्ड पर्यटन प्रदेश।