ऑस्ट्रेलिया के बीच दौरे से लौटेंगे कप्तान कोहली – नए मेहमान का करेंगे स्वागत
वहीँ खबर है कि रोहित शर्मा के मामले में बीसीसीआई ने बीते कुछ दिनों से जारी घटनाक्रम से पर्दा उठा दिया है और स्पष्ट कर दिया कि हिटमैन को टेस्ट स्क्वॉड के साथ जोड़ लिया गया है और वह भी टीम के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की उड़ान भरेंगे। दरअसल आईपीएल के दौरान हिटमैन चोटिल हो गए थे और उस समय उन्हें टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया था, मगर हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते मुंबई इंडियंस के लिए चार मैच न खेलने वाले रोहित ने आखिरी लीग मैच में वापसी की।
नोट कर लीजिये ऑस्ट्रेलिया दौरे का पूरा कार्यक्रम —–
भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत 27 नवंबर से हो रही है। सबसे पहले वन-डे सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद तीन टी-20 इंटरनेशनल होंगे और फिर चार टेस्ट मैच की सीरीज होनी है, जिसमें बॉक्सिंग डे और गुलाबी गेंद से खेला जाने वाला डे-नाइट टेस्ट मैच भी होगा। यानी अब कोरोना टेंशन के बाद मौका है छक्कों और चौकों का
तारीख मैच मैदान भारतीय समयानुसार
27 नवंबर, 2020 पहला ODI सिडनी क्रिकेट ग्राउंड सुबह 9:10 बजे
29 नवंबर, 2020 दूसरा ODI सिडनी क्रिकेट ग्राउंड सुबह 9:10 बजे
2 दिसंबर, 2020 तीसरा ODI मानकुआ ओवल, कैनबरा सुबह 9:10 बजे
4 दिसंबर, 2020 पहला T20I मानकुआ ओवल, कैनबरा दोपहर 1:40 बजे
6 दिसंबर, 2020 दूसरा T20I सिडनी क्रिकेट ग्राउंड दोपहर 1:40 बजे
8 दिसंबर, 2020 तीसरा T20I सिडनी क्रिकेट ग्राउंड दोपहर 1:40 बजे
6-8 दिसंबर प्रैक्टिस मैच ड्रमोनी ओवल, सिडनी सुबह 5:00 बजे
11-13 दिसंबर प्रैक्टिस मैच (दिन/रात्र) सिडनी क्रिकेट ग्राउंड सुबह 9:30 बजे
17-21 दिसंबर (डे-नाइट टेस्ट) पहला टेस्ट एडिलेड ओवल सुबह 9:30 बजे
26-30 दिसंबर दूसरा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड सुबह 5:00 बजे
7 जनवरी-11 जनवरी तीसरा टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड सुबह 5:00 बजे
15 जनवरी-19 जनवरी चौथा टेस्ट मैच गाबा, ब्रिसबेन सुबह 5:30 बजे
दौरे के लिए संशोधित भारतीय दल
टी-20 स्क्वॉड: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल (उप-कप्तान और विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मो. शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, टी नटराजन
वन-डे स्क्वॉड: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, केएल राहुल (उपकप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेट कीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मो. शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर
टेस्ट स्क्वॉड: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋधिमान साहा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, मो. शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, मो. सिराज