Friday, October 11, 2024
Videoअंतरराष्ट्रीयउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदिल्लीपंजाबबिहारमनोरंजनराज्यराष्ट्रीयवायरल न्यूज़

बिहार चुनाव में ” का बा ” के जवाब में भाजपा ने बताया ” ई बा “

बिहार विधानसभा चुनाव में भोजुपरी गाने की भी धमक अब सुनाई दे रही है। विपक्ष के ‘बिहार में का बा’

वीडियो के माध्यम से पार्टी ने बताया है  कि एनडीए सरकार ने बिहार में क्या-क्या किया है। इसके लिए ढाई दर्जन वीडियो बनाए गए हैं। मंगलवार को इस वीडियो को सोशल साइट्स फेसबुक, ट्विटर, यू-ट्यूब, वाट्सअप ग्रुप पर एक साथ लांच किया गया। दरअसल, पिछले दिनों विपक्षी दल ने शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर एक पोस्टर लगाया था। उसमें मात्र एक वाक्य लिखा था, ‘बिहार में का बा।’ पोस्टर में सरकार को कठघरे में खड़ा करने वाली कुछ तस्वीरें भी थीं। उसी पोस्टर के बाद भाजपा ने इसका जवाब देने का निर्णय लिया। वीडियो बनाने के लिए बिहार भाजपा कई दिनों से इस पर काम कर रही थी। अब वीडियो तैयार हो गया है।

  

सवाल का जवाब भारतीय जनता पार्टी भोजपुरी में ही ‘बिहार में ई बा’ से दिया है। एनडीए सरकार की ओर से किए गए कार्यों पर भोजपुरी में वीडियो तैयार किया है, जिसमें कहा गया है- एनडीए के राज में बदलल बिहार बा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *