देहरादून में कांग्रेस मुख्यालय में दिखा गज़ब का नज़ारा अक्सर अलग थलग रहने वाले नेता आये एक ही मंच पर
हरीश रावत , प्रीतम और किशोर ने पहनी एक ही माला
फारेस्ट भर्ती घोटाला पर सचिवालय घेराव का था कार्यक्रम
छात्र अधिकार रैली के बहाने दिखी कांग्रेस की एकजुटता
पंजाब के प्रभारी बनने के बाद एक तरफ तो हरीश राहुल गाँधी के साथ ट्रेक्टर की सवारी करते दिखे थे लेकिन मौका लगते ही वो उत्तराखंड की राजनीती में भी हाज़िरी लगाते रहते हैं।
बीते दिनों सहसपुर में भी उन्होंने चौपाल लगाकर लोगों की नब्ज़ टटोली थी

आज कांग्रेस भवन के मंच पर पीसीसी चीफ प्रीतम और किशोर के साथ खड़े होकर अपनी मौजूदगी दर्ज़ करा के बता दिया है कि उनका पहला और अंतिम टारगेट पहाड़ ही है