Sunday, September 8, 2024
कोविड 19

आज से 18+ वाले भी करा सकेंगे ‘कोविड वैक्सीन रजिस्ट्रेशन’, जानिए पूरी प्रक्रिया

-आकांक्षा थापा

भारत में कोरोना टीकाकरण का अगला चरण 1 मई से शुरू हो रहा है… अबतक 45 साल से ऊपर के लोग ही कोरोना का टीका लगवा सकते थे लेकिन 1 मई से देश में 18 साल और इससे ऊपर का हर व्यक्ति टीका लगवाने के लिए पात्र होगा। वहीँ, इस चरण में एक बड़ा बदलाव किया गया है, अब 18 से 44 वाले आयु वर्ग के लोगों को टीका लगवाने के लिए अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा जो आज शाम 4 बजे से शुरू हो जाएगा। साथ ही, 45 साल से ऊपर के लोगों के लिए ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन का विकल्प पहले की तरह मौजूद रहेगा ….
टीकाकरण अभियान को 18 साल से ऊपर के सभी व्यक्तियों के लिए खोलने के बाद अगर ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन यानी वैक्सीनेशन सेंटरों पर रजिस्ट्रेशन होता तो काफी भीड़ उमड़ती जिसे नियंत्रित करना ही एक चुनौती होती। यही वजह है कि 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया है।

रजिस्ट्रेशन कहाँ करना होगा ?

कोविन पोर्टल और आरोग्य सेतु ऐप पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं…

 

आरोग्य सेतु ऐप पर कैसे करें रजिस्टर?

  • आरोग्य सेतु ऐप पर आपको Cowin का डैशबोर्ड दिखेगा।
  • वहां क्लिक करने के बाद आपको लॉगइन/रजिस्टर पर टैप करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपने 10 अंकों वाले मोबाइल नंबर को डालना होगा।
  • आपके उस नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे एंटर करने से आपका मोबाइल नंबर वेरिफाई हो जाएगा।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का दूसरा चरण शुरू होगा जिसमें आपको आधार, पैन, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे फोटो आईडी कार्ड में से किसी एक को चुनना होगा।
  • आपको अपना नाम, जन्म तिथि, जेंडर जैसे कुछ बेसिक डीटेल भरने होंगे। इसके बाद आपको एक पेज दिखेगा जिस पर आप अधिकतम 4 और लाभार्थियों को उसी मोबाइल नंबर से जोड़ सकते हैं।
  • फिर आप जैसे ही अपना पिन कोड डालेंगे, आपके सामने वैक्सीनेशन सेंटरों की लिस्ट खुल जाएगी।
  • उसमें से आप अपने पसंदीदा सेंटर को चुन लें। आपको वैक्सीनेशन डेट और टाइमिंग की जानकारी मिल जाएगी ..

कोविन पोर्टल पर कैसे रजिस्ट्रेशन करें?

  • कोविन पोर्टल (www.cowin.gov.in) पर जाएं।
  • वहां अपने 10 अंकों वाले मोबाइल नंबर को ओटीपी के जरिए वेरिफाई करें।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर वैक्सीनेशन का पेज खुल जाएगा जहां आपको अपने बारे में मूलभूत जानकारी मसलन नाम, जन्म तिथि वगैरह भरनी होगी।
  • इसके बाद “रजिस्टर” बटन पर क्लिक करें
  • 7. पंजीकरण पूरा हो जाने के बाद सिस्टम “अकाउंट डिटेल” दिखाएगा
  • 8. पंजीकृत आवेदक “एड मोर” बटन पर क्लिक कर इस मोबाइल नंबर से जुड़े तीन और लोगों को जोड़ सकते हैं
  • 9. ‘शेडयूल एप्वाइंटमेंट’ बटन पर क्लिक करें।
  • 10. राज्य, जिला, ब्लॉक और पिन कोड द्वारा पसंद का टीकाकरण केंद्र खोजें
  • 11. दिनांक और उपलब्धता भी प्रदर्शित की जाएगी। ‘बुक (Book)’ बटन पर क्लिक करें
  • 12. टीकाकरण के लिए बुकिंग के सफल समापन पर आपको एक संदेश मिलेगा। उस डिटेल को टीकाकरण केंद्र पर दिखाना होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *