Friday, September 20, 2024
क्राइमदेहरादूनराज्य

उत्तराखंड- चुनावी साल में कहीं नोटों से भरा बैग तो कहीं पकड़ी जा रही शराब, चुनाव में हो सकता था इस्तेमाल !

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगते ही पुलिस और उड़नदस्ते की टीमें एक्शन मोड में आ गई हैं। उड़नदस्ते और एसओजी की टीमें प्रदेशभर में चेकिंग अभियान चला रही है जिसमें उन्हें सफलता भी मिल रही है। इसी कड़ी में फ्लाइंग स्क्वायड ने देहरादून के नेहरू कालोनी क्षेत्र में एक कार से 30 लाख रुपये बरामद किए हैं। इस रकम को जब्त कर कोषागार में डबल लाक में रखवाया गया है। उधर, भारी कैश मिलने के बाद आयकर विभाग की टीम भी जांच में जुट गई है। माना जा रहा है कि इस रकम का इस्तेमाल चुनाव में हो सकता था। देहरादून रायपुर विधानसभा क्षेत्र में फ्लाइंग स्क्वायड की टीम चेकिंग कर रही थी। इस दौरान डालनवाला की तरफ से आ रही इनोवा की टीम ने जांच की। कार में 500 रुपये के नोट के कई बंडल देखकर फ्लाइंग स्क्वायड के अधिकारी दंग रह गए। पूछताछ में कार सवार व्यक्ति ने अपना नाम नदीम अहमद खान बताते हुए कहा कि वह कर्जन रोड स्थित विंडलास अपार्टमेंट में रहते हैं और प्रापर्टी डीलर हैं। नदीम ने बताया कि यह रकम प्रापर्टी के एक सौदे का है, जिसे वह घर लेकर जा रहे हैं। फिल्हाल मामले की जांच की जा रही है

वहीं अल्मोड़ा के रानीखेत में भी उड़नदस्ते और एसओजी की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दअरसल रानीखेत के देवलीखेत क्षेत्र में एक बंद मकान से 170 पेटी शराब की बरामद हुई हैं। अंदेशा है कि शराब चुनाव प्रलोभन के लिए एकत्रित की गई होगी। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। बता दें कि प्रशासन की ओर से गठित एफएसटी ने एसओजी की मदद से बंद भवन में दबिश देकर यह अवैध शराब जब्त की। वहीं राज्य में चुनाव का बिगुल बजने के बाद बड़ी मात्रा में शराब पकड़े जाने का यह पहला मामला सामने आया है। अंदेशा है कि शराब चुनाव में प्रलोभन देने के उद्देश्य से एकत्रित की गई थी। देर शाम एसओजी और उड़नदस्ता टीम अवैध शराब को लेकर कोतवाली पहुंच गई है। फिल्हाल पुलिस मामले की जांच कर रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *