दिल्ली – अरुणाचल प्रदेश में चीन की सीमा से लगे इलाके से एक 17 वर्षीय युवक लापता है बताया जा रहा है कि चीन के इलाके में प्रवेश कर गया है। इस संबंध में भारतीय सेना चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के संपर्क में है। युवक 18 जनवरी से लापता है। पूर्वी अरुणाचल के भाजपा सांसद तपीर गाओ ने मिराम नाम के एक 17 वर्षीय लड़के की गायब होने की जानकारी केन्द्र सरकार को देकर मदद की गुहार लगाई है। भारतीय सेना इस मुद्दे को लेकर हॉटलाइन के जरिए पीएलए के संपर्क में है। हालांकि, जानकारी के मुताबिक पीएलए की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।इस मसले पर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुये ट्वीट किया कि भारत के एक भाग्य विधाता का चीन ने अपहरण कर लिया है हम लापता युवक के परिवार के साथ खड़े हैं हम हार नहीं मानेंगे, आगे लिखा कि बुजदिल पीएम की चुप्पी ही उनका बयान है।