उत्तराखंड सरकार ने कोरोना की नई गाईडलाईन की जारी, ये दिए निर्देश
उत्तराखंड सरकार ने आज कोरोना और ऑमिक्रॉन के नियंत्रण के लिए नई गाईडलाईन को जारी किया है। मुख्य सचिव डॉ. सुखबीर सिंह संधु की ओर से आदेश जारी किया गया है। आदेश में कुल पांच बिन्दु दिए गए हैं
1-भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लगाए गए प्रतिबंध राज्य में भी होंगे लागू
2-राजनैतिक दलों/प्रत्याशियों को सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक ही चुनाव प्रचार की होगी अनुमति
3-राजनैतिक दलों/प्रत्याशियों की इंडोर मीटिंग में क्षमता से 50 प्रतिशत व्यक्तियों की होगी अनुमति
4-राजनैतिक दलों/प्रत्याशियों की आऊटडोर मीटिंग में क्षमता से 30 प्रतिशत व्यक्तियों की होगी अनुमति
5-जिला प्रशासन द्वारा चिंहित खुले स्थानों में ही राजनैतिक दलों/प्रत्याशियों द्वारा किया जा सकेगा आयोजन
6-जिला प्रशासन द्वारा स्थानों की क्षमता की जाएगी तय
7-कार्यक्रम में कोविड की गाईडलाईन का करना होगा अनुपालन