उत्तराखंड में आज से नहीं खुलेंगे स्कूल, ऑनलाइन चलेंगी क्लास, कोरोना के चलते लिया फैसला
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकार ने सख्ताई बढ़ा दी है….राज्य सरकार के नए आदेशों के मुताबिक अब सोमवार से स्कूल नहीं खुलेंगे। स्कूल अग्रिम आदेशों तक बंद रहेंगे। इस दौरान ऑनलाइन क्लास चलाई जाएंगी। वहीं 22 जनवरी तक आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे। आपको बता दें कि राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शासन ने विगत सात जनवरी को आदेश जारी कर 16 जनवरी तक स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया था। जिसके बाद 17 जनवरी यानी सोमवार से स्कूल खुलने थे, लेकिन अब निर्णय लिया गया है कि फिलहाल बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच स्कूलों को अभी नहीं खोला जाएगा। शासन स्तर से रविवार शाम को शासनादेश जारी किया गया है।