उत्तराखंड मंत्रिमंडल से कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत किए गए बर्खास्त
उत्तराखंड भाजपा ने साल 2016 में कांग्रेस से बगावत कर आए हरक सिंह रावत को पार्टी की सदस्यता से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें मंत्रिमंडल से भी बर्खास्त कर दिया है। उत्तराखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने हरक सिंह रावत को पार्टी और मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता दिखाए जाने की पुष्टि की है साथ ही आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। वहीं हरक सिंह रावत के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें भी लगाई जा रही हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरक सिंह रावत को उत्तराखंड मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की सिफारिश राज्यपाल को भेजी थी. बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेताओ से मिलने जैसी गतिविधियों में शामिल होने के चलते हरक सिंह को बर्खास्त किया गया है.इसके अलावा बीजेपी ने भी उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्काषित कर दिया. बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेताओं से मिलने जैसी गतिविधियों में शामिल होने के चलते हरक सिंह रावत को बर्खास्त किया गया है. सूत्रों के मुताबिक हरक सिंह रावत सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.