उत्तराखंड में मंगलवार को फिर कोरोना के मामलों में काफी उछाल देखने को मिला है। 24 घंटे के भीतर प्रदेश में कोरोना के 2127 नए मामले सामने आए हैं, जबकि एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। ताजा मामलों में सर्वाधिक 991 देहरादून के हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के 2127 नए मामले आए है जिसमें सर्वाधिक देहरादून में 991, नैनीताल में 451 और हरिद्वार में 259 मामले शामिल हैं। इसके अलावा अल्मोड़ा में 43, बागेश्वर में चार, चमोली में 25, चंपावत में 26, पौड़ी में 48, पिथौरागढ़ में 30, रुद्रप्रयाग में 13, टिहरी में 35, ऊधमसिंह नगर में 189 और उत्तरकाशी में 13 नए मामले हैं। वहीं एक कोरोना संक्रमित मरीज की भी मृत्यु हुई है जानकारी के मुताबिक इस मरीज का राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा था