Friday, September 20, 2024
उत्तराखंडउत्तराखण्ड विधानसभा चुनावस्पेशल

उत्तराखंडी टोपी और मणिपुरी गमछा, राजपथ से पीएम मोदी का चुनावी संकेत

देहरादून– गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से अपने अंदाज में राजनीतिक संदेश देते दिखाई दिये। सिम्बोलिक राजनीति के लिए मशहूर पीएम नरेंद्र मोदी ने पांच राज्यों के आगामी विधानसभा चुनावों के लिए दिलचस्प संकेत दिया है। इस दौरान पीएम उत्तराखंड की टोपी और मणिपुर का गमछा पहने दिखे।

गणतंत्र दिवस की परेड में शिरकत करने आये पीएम मोदी की जब पहली झलक मिली तो सबको पांच राज्यों के चुनाव याद आ गए। पीएम ने काले रंग की उत्तराखंड की पारंपरिक टोपी पहनी थी। उनकी टोपी पर उत्तराखंड का राज्यपुष्प ब्रह्मकमल भी अंकित था। साथ ही पीएम ने गले में मणिपुर का पारंपरिक गमछा भी पहना हुआ था।  इन दोनों ही राज्यों में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी की वेशभूषा को इन दोनों राज्यों के लिए संकेत के तौर पर देखा जा रहा है। पीएम अकसर देश के अलग-अलग हिस्सों की वेशभूषा में नजर आते रहे हैं। प्रतीकों की राजनीति के लिए चर्चित रहे पीएम मोदी की इस वेशभूषा को भी चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *