Friday, April 26, 2024
उत्तराखंडमौसमराज्य

उत्तराखंड के कई स्थानों में फंसे पर्यटक, अगले दो दिनों तक बारिश-बर्फबारी का अलर्ट जारी

उत्तराखंड मौसम : उत्तराखंड में पिछले दो दिनों से लगातार पहाड़ी स्थानों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में बारिश हो रही है। जिसके कारण आज राज्य में कड़ाके की ठण्ड रहेगीं। वहीं मौसम विभाग ने भी अगले दो दोनों तक बारिश की संभावना जताई है। सोमवार सुबह से ही राज्य के कई स्थानों में बारिश हो रही हैं, जिसके चलते भारतीय मौसम विभाग ने उत्तराखंड के बारिश और ऊँचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। बता दें कि कई क्षेत्रों में हाल बेहद खराब हैं। बर्फबारी होने के कारण जौनसार के ऊंचाई वाले गांवों में पानी की पाइप लाइन जम गए हैं जिसके कारण ग्रामीण बर्फ पिघालकर पानी की व्यवस्था कर रहे हैं। इसके साथ ही कुमाऊं के मुनस्यारी इलाके के लास्पा में बीआरओ कर्मचारी भी बर्फ पिघलाकर पीने के पानी की व्यवस्था में जुटे हुए हैं।  इन इलाकों में घूमने आये कई पर्यटक भी फंसे हुए हैं। जानकारी के मुताबिक धनौल्टी, कनताल और सुरकंडा क्षेत्रों में लगातार दूसरे दिन बर्फबारी के कारण राजमार्ग बंद हैं और पर्यटक जगह-जगह फंस गए। इन इलाकों में हाईवे को खोलने के लिए जेसीबी लगाई गई है और सड़कों से बर्फ हटाने की कोशिश की जा रही है। बर्फबारी के कारण बिजली और पेयजल आपूर्ति भी ठप हो गई है। चमोली जनपद में भी बारिश-बर्फबारी सेस्थानीय लोग परेशान हैं और लगातार दो दिनों से हो रही बर्फबारी का दौर आज भी जारी है। बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, रुद्रनाथ सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात हुआ है। बदरीनाथ हाईवे पर हनुमानचट्टी से आगे लगभग तीन फीट बर्फ जम गई है। चमोली जनपद में 100 से अधिक गांव बर्फ से ढक गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *