Monday, April 29, 2024
उत्तराखंडदेहरादूनराज्य

उत्तराखंड मौसम: मौसम विभाग ने आज चार जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट किया जारी

उत्तराखंड में आज देहरादून समेत चार जिलों में जमकर मेघ बरसने के आसार है। मौसम विभाग ने देहरादून, नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर जिलों के लिए कहीं कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। बीते शनिवार को राज्यभर में झमाझम बारिश हुई। साथ ही चमोली जिले के सिरोहबगड़ में सक्रिय भूस्खलन जोन में हाईवे दिनभर खुलता और बंद होता रहा। वहीं आज रविवार को प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में तेज बौछार और गर्जन के साथ बारिश की संभावना है। जबकि प्रदेश के अन्य राज्यों में कहीं कहीं हल्की बारिश के आसार बने हुए हैं। आपको बता दें कि शुक्रवार देर रात तक प्रदेशभर की बंद 112 सड़कों में से 26 सड़कों को खोल दिया गया था जबकि शनिवार शाम तक 57 सड़कें और बंद हो गईं। शाम तक प्रदेश में कुल 169 सड़कें बंद थीं। सड़कों को खोलने के लिए 244 जेसीबी मशीनों को काम पर लगाया है। चारों धामों को जाने वाले सभी राष्ट्रीय राजमार्ग खुले हैं। वहीं पांच और छह जुलाई को भी देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और चम्पावत जिले में भारी बारिश का येलो अलर्ट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *