साइबर धोखाधड़ी के मामले में एसटीएफ को बड़ी सफलता, एक आरोपी को किया गिरफ्तार
देहरादून- उत्तराखण्ड पुलिस की स्पेशल टास्ट फोर्स और साइबर पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी की है। बीते दिन देर रात एसटीएफ ने इस मामले में गैलेक्सी कंपनी के मालिक रोहित कुमार को पाकिस्तान बॉर्डर पर फरीदकोट से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से दर्जनों डेबिट कार्ड्स, मोबाइल फ़ोन और दस्तावेज भी बरामद किये गये हैं। आपको बता दें कि रोहित कुमार ने फर्जी वेबसाइट बनाकर देहरादून के रहने वाले एक शख्स से 15 लाख की साइबर धोखाधड़ी की थी। वेबसाइट पर सोना, मसाले, शराब आदि की बिक्री की जा रही थी। एसटीएफ ने यह भी खुलासा किया है कि साइबर फ्रॉड के इस मामले के तार विदेशों से जुड़े हुये हैं। इन फर्जी वेबसाइटों के कनेक्शन हांगकांग, कंबोडिया जैसे देशों से जुड़े हैं। आरोपी रोहित कुमार को एसटीएफ देहरादून लेकर पहुंची है जहां उससे पूछताछ जारी है।