उत्तराखंड एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, ईनामी बदमाश तौसीफ को किया गिरफ्तार
उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार की ओर से ईनामी अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाई के निर्देश के बाद उत्तराखंड एसटीएफ लगातार अपराधियों की धरपकड़ में लगी है। इसी कड़ी में सीओ एसटीएफ द्वारा एक टीम का गठन किया गया। एसटीएफ की इस टीम ने गाजियाबाद पुलिस टीम के साथ मिलकर गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र से हरिद्वार के 10 हजार रुपए के ईनामी बदमाश तौसिफ को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी तौसीफ द्वारा साल 2019 में अपने तीन साथियों के साथ मिलकर सिडकुल हरिद्वार की हर्बल प्रोडक्ट यूनिट कंपनी के कॉस्मेटिक सामान से लदे ट्रक को तमंचे के बल पर लूट लेने का आरोप है। इस लूट के मामले में आरोपी तौसीफ फरार चल रहा था। आरोपी तौसीफ के विरूद्ध साल 2016 में भी राजस्थान में डकैती का मुकदमा दर्ज है। वहीं ईनामी अभियुक्त तौसीफ की गिरफ्तारी में एसआई बृजभूषण गुरू रानी, आरक्षी रियाज अख्तर और आरक्षी संजय कुमार की विशेष भूमिका थी.फिल्हाल पुलिस अभियुक्त के अन्य राज्यों से पंजीकृत अभियोग की जानकारी जुटा रही है।