Home उत्तराखंड अल्मोड़ा सिंचाई विभाग से नौकरी गंवाने वाले नरेश बंसल कैसे पहुँचे राज्यसभा ?

सिंचाई विभाग से नौकरी गंवाने वाले नरेश बंसल कैसे पहुँचे राज्यसभा ?

राज्यसभा में उत्तराखंड से कौन जायेगा ये बहुत बड़ा रहस्य था जिसके पीछे कई बड़े ज्योतिषी भी कन्फ्यूज़ थे …. कुछ लोग जहाँ बागी कांग्रेस विधायकों को भाजपा में शामिल करवाने वाले विजय बहुगुणा को फेवरिट बता रहे थे वही एक तबका किसी पार्टी कैडर के वफादार की लॉटरी खुलने का दावा कर रहा था ,  हरक सिंह रावत भी कुछ इसी तरह के माहौल में नया समीकरण बना रहे थे लेकिन अब तस्वीर साफ़ है और एक औपचारिकता ही बाकी है जब संगठन के पुराने महारथी और संघ के चहते नरेश बंसल भाजपा के राज्यसभा सदस्य के तौर पर दिल्ली चले जायेंगे।

 

खुद इस नाम का एलान भाजपा हाईकमान ने सोमवार देर रात किया था । अभी फिलहाल बंसल बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष भी हैं और उन्हें कैबिनेट मंत्री स्तर की सुविधाएं हासिल हैं।  भाजपा हाईकमान ने सोमवार रात करीब पौने दस बजे बंसल के नाम का ऐलान किया। 

अब हम आपको बताते हैं कि सिंचाई विभाग की नौकरी करने वाले नरेश कैसे सियासत के नरेश बन गए कुशल नेतृत्व व बेहतर सांगठनिक कौशल के कारण पार्टी में उनकी छवि हरफनमौला की है। उनकी इसी कार्यशैली से भाजपा हाईकमान ने राज्यसभा सीट के लिए उन्हें उम्मीदवार घोषित किया है।

फरवरी 1977 में सिंचाई विभाग में संघ से संपर्क के कारण सेवा समाप्ति का नोटिस मिला। जुलाई 1977 में उन्होंने नौकरी छोड़ दी और बाद में उनकी नियुक्ति यूको बैंक में हुई। आपको बता दें कि नरेश बंसल का जन्म देहरादून में हुआ और केवल आठ साल की उम्र में ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़ कर स्वयं सेवक बने।

प्राइमरी शिक्षा देहरादून नगर पालिका के स्कूल और इंटरमीडिएट की शिक्षा भी देहरादून में ही हुई। 14 वर्ष की आयु में उन्होंने संघ का प्राथमिक शिक्षा वर्ग किया। बाद में संघ के तृतीय वर्ष का शिक्षण नागपुर में लिया। उन्होंने डीएवी कालेज देहरादून से एमकॉम की शिक्षा भी प्राप्त की। 1989 में श्रीराम शिला पूजन समिति का नगर संयोजक का दायित्व निभाया। श्रीराम जन्म भूमि आंदोलन के समय गठित उत्तराखंड संवाद समिति के कोषाध्यक्ष रहे। 1972 में विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक का दायित्व निभाया। 

नरेश बंसल 1980 से 1986 तक हिंदू जागरण मंच के नगर अध्यक्ष रहे।बंसल ने चार नवंबर 2002 से 2009 तक पूर्णकालिक कार्यकर्ता के रूप में प्रदेश संगठन महामंत्री का दायित्व निभाया। इसके बाद 2009 से 2012 तक तत्कालीन प्रदेश भाजपा सरकार में अध्यक्ष आवास एवं विकास परिषद का दायित्व मिला। 2009 से 2012 तक भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति के स्थायी आमंत्रित सदस्य रहे। 2012 में विधानसभा चुनाव में प्रदेश चुनाव अभियान समिति के सचिव का दायित्व मिला।

कामयाबी के शिकार की ओर बढ़ रहे नरेश बंसल ने पहले भी 2012 में केंद्र के आदेश पर राज्यसभा के लिए नामांकन किया, लेकिन बाद में नाम वापस लिया। 2004, 2009 और 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रदेश के स्टार प्रचार की सूची शामिल रहे। 2012 से 2019 तक प्रदेश महामंत्री रहे। 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष का दायित्व संभाला। और अब नरेश बंसल उत्तराखंड से राज्यसभा की ओर दिल्ली भेजे जा रहे हैं 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

खत्तों, वन भूमि पर रह रहे लोगों को धामी सरकार की बड़ी राहत, मालिकाना हक देगी सरकार

नदियों, वन भूमि और सरकारी जमीन पर हुये अतिक्रमण को लेकर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा बयान दिया है। और इस...

फिर सड़कों पर उतरेंगे बेरोजगार संघ के युवा, कल गांधी पार्क में जुटेगी बेरोजगारों की भीड़

उत्तराखंड में हुये भर्ती घोटाले के बाद सीबीआई जांच की मांग को लेकर एकता विहार में चल रहे बेरोजगारों के आंदोलन को 100 दिन...

लव जिहाद से शुरू हुआ था मामला और पहुंच गया सामुहिक पलायन की दहलीज पर

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में लव जिहाद का मामला गरमाता जा रहा है। अब इस मामले को लेकर एक वर्ग विशेष के लोगों को घरों...

केदारनाथ में फिर दरका हिमालय, मंदिर के पीछे आया एवलांच

केदारनाथ धाम में एक बार हिमस्खलन की तस्वीरें सामने आई हैं। आज दोपहर बाद अचानक केदारनाथ धाम के उपरी हिस्से से लगे बर्फीले पहाड़ों...

उत्तराखंड में बनेंगे दो नये शहर, एक कुमाउं तो एक बनेगा गढ़वाल में

उत्तराखंड के नक्शे में बहुत जल्द आपको दो नये शहर दिखाई देने वाले हैं, में सरकार दो नये शहर बसाने जा रही है, इसके...

स्वतंत्रता सेनानी अब्बास तैयब की पुण्यतिथि आज, देहरादून में आयोजित किया गया कार्यक्रम

स्वतंत्रता सेनानी और महान देशभक्त अब्बास तैयब जी की 87वीं पुण्यतिथि पर देहरादून स्थित तस्मिया एकेडेमी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां लोगों...

गैंगस्टर संजीव जीवा की हत्या, लखनऊ कोर्ट में पेशी के दौरान हमलावर ने मारी गोली

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात अपराधी संजीव जीवा की लखनऊ सिविल कोर्ट के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। अचानक हुई इस घटना...

मैक्स हॉस्पिटल के तत्वावधान में वृक्षारोपण का आयोजन, मेयर सुनील उनियाल गामा हुये शामिल

मैक्स सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल देहरादून ने अस्पताल के पास मसूरी डायवर्सन ओल्ड राजपुर रोड में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम प्राकृतिक...

पटवारी भर्ती को लेकर नया विवाद, आरटीआई के तहत नहीं मिली आयोग से ये सूचना

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा कराई गई पटवारी भर्ती को लेकर एक और विवाद सामने आया है। हल्द्वानी निवासी रमेश चंद्र पांडे द्वारा पटवारी...

फोर्टिफाइड चावल का विरोध शुरू, कांग्रेस ने केन्द्र सरकार को घेरा

खाद्य सुरक्षा योजनाओं के तहत देश के गरीबों को दिये जाने वाला चावल सवालों के घेरे में आ गया है। सरकार ने करोड़ों गरीब...