Monday, April 29, 2024
अल्मोड़ाउत्तरकाशीउत्तराखंडउधम सिंह नगरकोविड 19चमोलीचम्पावतटिहरी गढ़वालदेहरादूननैनीतालपिथौरागढ़पौड़ी गढ़वालबागेश्वरराजनीतिराज्यरुद्रप्रयागवायरल न्यूज़हरिद्वार

उत्तराखण्ड रैबार में देखिये आज की बड़ी खबरें – UTTARAKHAND RAIBAR

कोरोना नियंत्रण पर मुख्यमंत्री ने ली बड़ी बैठक, दिए कई निर्देश 

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सचिवालय में कोविड के रोकथाम एवं बचाव कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रदेश में कोविड टेस्टिंग और बढ़ाई जाय। देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर एवं नैनीताल जनपद को इस दिशा में विशेष प्रयास करने होंगे। कोविड से बचाव के लिए नियमित रूप से विभिन्न माध्यमों से जन जागरण अभियान चलाये जाय। त्योहारों का समय चल रहा है, लोगों का आवागमन भी तेजी से बढ़ा है। भीड-़भाड़ वाले स्थानों एवं पर्यटक व धार्मिक स्थलों पर जन जागरण के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क की अनिवार्यता का पूरा अनुपालन कराया जाय। इसके साथ ही मुख्यमंत्री रावत ने निर्देश दिया कि  व्यापारिक संगठनों एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से त्योहारों के सीजन में दुकानों में सेनिटाइजर एवं स्वच्छता प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जाय। आज की इस हाई  लेवल मीटिंग में सीएम त्रिवेन्द्र ने कहा कि कोविड से बचाव के लिए मानव संसाधन की पूरी व्यवस्था हो, अगले 15 दिन विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। यह सुनिश्चित किया जाय कि शहरी जनपदों में 24 घण्टे एवं ग्रामीण जनपदों में 48 घण्टे के अन्दर कोविड सैंपल की टेस्ट रिपोर्ट लोगों को मिल जाय। आपको बता दें की बीते कुछ दिनों में एक बार फिर कोरोना बढ़ने लगा है 

कोरोना संकट के बीच दीपावली की भीड़ को नियंत्रण करने सड़कों पर उत्तरी दून पुलिस  

धनतेरस एंवम आगामी दीपावली त्योहार के दृष्टिगत श्री अरूण मोहन जोशी पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा घंटाघर  पर यातायात व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया गया । घटाघर पर पुलिस अधीक्षक यातायात, पुलिस उपाधीक्षक नगर व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर देहरादून को बुलाकर यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से संचालित किये जाने हेतु निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त  पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा पलटन बाजार का स्वंय पैदल चल कर निरीक्षण कर पलटन बाजार  का जायजा लिया व क्षेत्राधिकारी नगर को कोविड 19 के तहत बाजारों में कोविड-19 के दृष्टिगत जारी दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन कराने हेतु निर्देशित किया गया

मनहूस कोरोना ने ले ली होनहार युवा विधायक सुरेंद्र सिंह जीना की जान

उत्तराखंड से भारतीय जनता पार्टी के युवा विधायक सुरेंद्र सिंह जीना का दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में निधन हो गया। बीते कई दिनों से यहां उनका कोरोना का इलाज चल रहा था। दिवंगत  जीना सल्ट विधानसभा क्षेत्र के विधायक थे। ये भी दुखद संयोग है कि कुछ ही दिन पहले उनकी पत्नी की हृदय गति रुकने से मौत हो गई थी।  सल्ट से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के निधन से लोग हैरान हैं कि आखिर कैसे एक युवा की अचानक इस तरह से मृत्यु हो गयी। आपको बता दें कि साल 2006 में जीना कुमाऊं मंडल विकास निगम के अध्यक्ष रहे. 2007 में पहली बार भिक्क्यासैंण सीट से विधानसभा पहुंचे. 2012 के चुनाव में दूसरी बार सल्ट विधानसभा से जीते. जबकि 2017 में वह तीसरी बार फिर सल्ट विधानसभा से चुनाव जीत कर आए. सुरेंद्र सिंह जीना महज की 50 साल की उम्र में कोविड संक्रमण के चलते मृत्यु हो गई है….  उत्तराखंड के भाजपा विधायक रहे दिवंगत सुरेंद्र सिंह जीना की पत्नी को लगभग 20 दिन पहले हार्ट  अटैक आया था और दिल्ली में उपचार के दौरान  ही उनकी मौत हो गई थी। कयास यही लगाए गए थे कि उसी दौरान विधायक जीना कोरोना पाजीटिव हुए होंगे , जय भारत टीवी भी इस युवा एवं ऊर्जावान विधायक की असमय मृत्यु पर शोक व्यक्त करता है 

विधान सभा अध्यक्ष ने शोक सभा में दिवंगत विधायक को याद किया 

सल्ट विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रहे भाजपा के  क़द्दावर नेता सुरेंद्र सिंह जीना के आकस्मिक निधन पर विधानसभा अध्यक्ष के कैंप कार्यालय में  श्रद्धांजलि  सभा का आयोजन किया गया।इस दौरान उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर सभी के द्वारा दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड के प्रिय विधायक सुरेंद्र सिंह जीना का इस प्रकार से हमारे बीच से जाना उत्तराखंड के लिए अपूरणीय क्षति है वहीं उनके लिए व्यक्तिगत क्षति भी है, उन्होंने कहा कि जीना जी के संग उनके आत्मीय एवं पारिवारिक संबंध थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *