Friday, September 20, 2024
उत्तराखंडदेहरादून

उत्तराखण्ड में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोनलेकर अलर्ट जारी, सीएम ने सभी जिलाधिकारियों के साथ की बैठक

उत्तराखंड में कोविड के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। सरकार ने उत्तराखण्ड की सीमाओं पर पहले की तरह टेस्टिंग अनिवार्य कर दी है। यानी बाहरी राज्यों से उत्तराखण्ड आने वाले हर शख्स का कोरोना टेस्ट किया जाएगा। साथ ही सरकार ने कोरोना योद्धाओं का आरटीपीसीआर टेस्ट भी अनिवार्य कर दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को कोविड के बढ़ते मामलों और कोविड के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के सम्भावित खतरे को देखते हुए समीक्षा बैठक ली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोविड सैम्पलिंग को बढ़ाने और कान्टैक्ट ट्रेसिंग को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को टेस्टिंग टार्गेट को पूरा करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि इसमें किसी तरह की लापरवाही न हो। अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के संबंध में भारत सरकार द्वारा जो एडवायजरी जारी की गई है, उसके प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जाए।

आपको बता दें कि राज्य में कोरोना वायरस की जांच के लिए वर्तमान में 11 सरकारी और 26 प्राईवेट लैब हैं। वर्तमान में आईसोलेशन बैड 31 हजार से अधिक हैं जबकि आईसीयू की संख्या 1655 हो गई है। तीसरी लहर की सम्भावना को देखते हुए हैल्थ सिस्टम के अंतर्गत आईसीयू में 53 प्रतिशत वृद्धि की गई है। मार्च 2020 में 116 वैंटिलेटर थे जो कि अब बढ़कर 1016 हो गई है। आक्सीजन सिलेंडर 22420 हैं। आक्सीजन कन्सेंट्रेटर मार्च 2020 में 275 से बढ़कर से वर्तमान में 9838 हो गये हैं। इसी प्रकार पीएसए आक्सीजन जनरेशन प्लांट के मामले में 91 प्रतिशत वृद्धि हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *