ज्योलीकोट के वीरभट्टी पुल के पास भूस्खलन, ज्योलीकोट-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग बंद
उत्तराखण्ड में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही। भारी बारिश के चलते जगह-जगह पहाड़ों के गिरने का सिलसिला भी जारी है। ऐसी ही एक दहलाने वाली तस्वीर नैनीताल से सामने आई है। जहां वीरभट्टी के पास देखते ही देखते पहाड़ भरभराकर गिर पड़ा। वीरभट्टी पुल के बेहद करीब यह भूस्खलन हुआ है।
हालांकि भूस्खलन से पुल को नुकसान नहीं पहुंचा है मगर भारी मलबे से सड़क पूरी तरह बाधित हो गई है। जिस वक्त भूस्खलन हुआ उस वक्त बेहद करीब यात्रियों से भरी एक बस भी खड़ी थी। जैसे ही पहाड़ गिरना शुरू हुआ लोग बस से कूद-कूदकर बाहर निकलने लगे। लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। ये भूस्खलन के दोनों ओर से ली गईं तस्वीरें हैं। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि भूस्खलन कितना भयानक था। बड़े-बड़े चीड़ के पेड़ मलबे के साथ घास-फूस की तरह बहते दिखाई दे रहे हैं। भूस्खलन के बाद ज्योलीकोट-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है। मार्ग खोलने के प्रयास अभी भी जारी हैं।