उत्तराखंड में कोरोना की रफ़्तार ने दोबारा लॉक डाउन को किया मज़बूर
उत्तराखंड में कोरोना ने फिर रफ्तार पकड़ ली है। पिछले कुछ दिन से न केवल संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, बल्कि सांख्यिकी भी गड़बड़ाने लगी है। बीते एक सप्ताह में रिकवरी रेट में जहां साढ़े छह फीसद की गिरावट आई है, वहीं डबलिंग रेट भी 53 दिन से घटकर 27 दिन रह गया है। यही नहीं प्रदेश में संक्रमितों का अब तक का आंकड़ा भी चार हजार के पार चला गया है।
प्रदेश में अब तक कोरोना के 4102 मामले आए हैं। जिनमें 3021 स्वस्थ भी हो चुके हैं। वर्तमान में 996 मरीज विभिन्न कोविड केयर सेंटर व अस्पतालों में भर्ती हैं, जबकि 34 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं। कोरोना संक्रमित 51 लोगों की प्रदेश में मौत भी हो चुकी है। इनमें जिला ऊधमसिंहनगर की 55 वर्षीय एक महिला की मौत शुक्रवार को रिपोर्ट हुई है। महिला की 13 जुलाई को अस्पताल ले जाते वक्त मौत हुई थी, जिसमें कोरोना की पुष्टि अब हुई है।स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शुक्रवार को 2926 सैंपल की रिपोर्ट मिली है। जिनमें 2806 निगेटिव व 120 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें सर्वाधिक 46 मामले जिला ऊधमसिंहनगर में आए हैं। इनमें एक स्वास्थ्य कर्मी व 23 पूर्व में संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोग हैं। इसके अलावा चार लोग दिल्ली, दो गाजीपुर, दो पुणो, दो मुंबई, दो अहमदनगर व एक व्यक्ति बरेली से लौटा है। बाकि 9 की ट्रेवल हिस्ट्री अभी पता नहीं लग पाई है।
देहरादून में भी 38 और लोग संक्रमित मिले हैं। वहीं हरिद्वार में भी 21 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें 13 लोग पूर्व में संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए हैं। वहीं 8 लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री अभी पता नहीं लगी है। नैनीताल में भी सात लोग संक्रमित मिले हैं। वहीं पौड़ी में भी छह केस पॉजिटिव हैं। इनमें चार दिल्ली व एक शख्स गुरुग्राम से लौटा है। जबकि एक की ट्रेवल हिस्ट्री अभी पता नहीं चली है। अल्मोड़ा व चंपावत में भी एक-एक व्यक्ति संक्रमित मिला है।मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बीसी रमोला ने बताया कि जिन 38 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई, इनमें मच्छी बाजार का एक कपड़ा व्यापारी भी शामिल है।
जीएमएस रोड निवासी व्यापारी में लक्षण दिखने के बाद एक निजी लैब में जांच करवाई थी। रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने पर व्यापारी को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दुकान पर काम करने वाले तीन कर्मचारियों को क्वारंटाइन किया गया है। इन सबके बीच हालात को देखते हुए सरकार ने देहरादून सहित चार जिलों को वीकेंड में पूरी तरह से लॉक डाउन में डाल दिया है