उत्तराखंड वर्ष 2022 के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षाएं 20 फरवरी से 22 मार्च के बीच होंगी
देहरादून : प्रदेश में 2022 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड की की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 20 फरवरी से 22 मार्च के बीच होंगीं। इस बारे में शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने प्रधानाचार्य स्कूल प्रबंधकों को निर्देश दिए हैं। बता दें कि शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने कहा है कि प्रयोगात्मक परीक्षाओं के लिए जो समय तय किया गया है उन्हीं समय के अंतराल में परीक्षाएं कराया जाना अनिवार्य है। इसके साथ ही सभी स्कूल प्रबंधक और प्रधानाचार्य को यह निर्देश भी दिए जा चुके हैं कि जिस भी शिक्षकों को परीक्षा का दायित्व सौंपा गया है, उन सभी शिक्षकों को परीक्षा समय से कराने के निर्देश जल्द दें।
आपको बता दें कि पिछले साल वर्ष 2020-21 में कोरोना संक्रमण की कारण बोर्ड परीक्षाएं नहीं हो पाई थी। छात्रों के पूर्व के शैक्षिक प्रदर्शन के आधार पर उन्हें पास किया गया था। उससे पहले वर्ष 2019-20 में तीन मार्च से परीक्षाएं शुरू हो गई थी। कोरोना संक्रमण में गिरावट को देखते हुए इस साल कोशिश की जा रही है कि परीक्षाएं विधिवत रूप से करवाई जाए।