उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आने लगे। लोहाघाट से कांग्रेस प्रत्याशी खुशाल सिंह ने जीत हासिल की है। खुशाल सिंह ने 5000 से भी ज्यादा सीटें अपने नाम कर ली है। टिहरी की प्रताप नगर सीट से भी कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नेगी ने जीत दर्ज कर ली है। टिहरी से विक्रम सिंह नेगी ने भाजपा प्रत्याशी विजय पंवार को हराया है। इसके साथ ही देहरादून की विकास नगर सीट से भाजपा प्रत्याशी मुन्ना सिंह चौहान ने जीत दर्ज की है। वहीं डोईवाला से भी ब्रजभूषण गैरोला ने जीत दर्ज की। बता दें कि बाकी सीटों में अभी काउंटिंग जारी है।