उत्तराखंड में बच्चों के लिए शुरू हुई वैक्सिनेशन की प्रक्रिया, जानिए कैसे होंगे रजिस्ट्रेशन
उत्तराखंड में 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष के बच्चों को कोवैक्सीन लगेगीं, जिसके लिए आज से ही सरकारी पोर्टल में पंजीकरण शुरू हो रहे हैं। देश भर में ओमीक्रॉन के बढ़ते मामलो के चलते राज्य सरकार ने बच्चों के लिए वैक्सीन लगवाने की इजाजत दे दी है। कोविड ऐप के प्रमुख डॉ. और भारतीय राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के सीईओ आर एस शर्मा ने कहा हैं कि 15-18 वर्ष के बच्चों के लिए एक जनवरी से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा।
आपको बता दें कि प्रदेशभर में डेढ़ लाख बच्चों को स्कूल और कॉलेज में टीका लगवाया जाएगा। डॉ. आर एस शर्मा ने जानकारी दी है कि इस चरण में उन सभी किशोरों को टीका लगाया जाएगा, जिनका जन्म वर्ष 2007 में या 2007 से पहले हुआ है ऐसे सभी बच्चें टीका जरुर लगवायें। टीका लगवाने के लिए सभी बच्चों को पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड या स्कूल आई कार्ड दिखाना अनिवार्य होगा। विद्यालयों में टीका लगवाने के लिए अभिभावक अपने बच्चों के विद्यालयों में संपर्क कर सकते हैं । वहीं 15 से 18 वर्ष के बच्चों को उनके ही विद्यालय में टीका लगाये जाने की सुविधा दी जाएगी, इसके साथ ही जो बच्चें स्कूल नहीं जा रहें हैं वो सभी जनपद के अन्य कोविड टीकाकरण केंद्रों में जाकर पंजीकरण कराने के बाद टीका लगवा सकतें हैं।