दुखद खबर- उत्तराखंड का लाल प्रदीप थापा नागालैंड में हुआ शहीद, देहरादून के अनारवाला के थे निवासी
देहरादून – नए साल की शुरूआत के साथ ही देश के लिए बुरी खबर आई है देवभूमि उत्तराखंड में रहने वाले प्रदीप थापा नागालैंड में शहीद हो गये है.वह भारतीय सेना की गोरखा रेजिमेंट में तैनात थे प्रदीप थापा की वर्तमान में नागालैंड में तैनाती थी। उनकी उम्र महज 39 वर्ष की हैं। शुक्रवार की सुबह ड्यूटी के दौरान प्रदीप थापा शहीद हो गए। आपको बता दें कि शहीद प्रदीप थापा देहरादून के आमवाला के रहने वाले थे। उनकी शहादत की खबर मिलने के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, वहीं समूचे उत्तराखण्ड में भी शोक की लहर है, वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत तमाम गणमान्य लोगों ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है.हवलदार प्रदीप थापा 19 साल पहले सेना में भर्ती हुए थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी सुजाता थापा के साथ दो बेटियां व एक बेटा हैं। उनकी बड़ी बेटी 12 साल की है, जबकि दूसरी बेटी दस साल की। बेटा एक साल का है। बताया जा रहा है कि कुछ माह पहले ही वह छुट्टी पर घर आए हुए थे। जानकारी के मुताबित हवलदार प्रदीप का पार्थिव शरीर शनिवार को उनके पैतृक आवास पहुंच सकता है। अभी तक शहीद जवान की शहादत का वास्तविक कारण पता नहीं चल पाया है।