Friday, April 19, 2024
उत्तराखंडदेहरादून

उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष आर्येन्द्र शर्मा ने कोरोनाकाल में बढ़ते बिजली के दामों का विरोध किया, कही ये बातें…….

-आकांक्षा थापा

उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष आर्येन्द्र शर्मा ने बिजली की दरें बढ़ाने पर प्रदेश सरकार का ज़ोरदार विरोध किया ….
आर्येन्द्र शर्मा ने कहा कि एक ओर कोरोना से प्रदेश समेत पूरे देश में त्राहि त्राहि मची हुई है. शमशान घाट में जलाने के लिए कई कई घंटों इंतजार करना पढ़ रहा है तो क़ब्रिस्तानो में दफ़नाने की जगह तक नहीं बची है.. . वहीँ, व्यापारियों के कारोबार ठप हो चुके हैं और मज़दूरों को मज़दूरी करना तो दूर की बात बल्कि उनके सामने 2 जून की रोटी का इंतज़ाम करने में मुश्किल आ रही है. ऐसे कठिन समय में जनता सरकार से आर्थिक सहयोग की उम्मीद कर रही थी लेकिन विद्युत नियामक आयोग द्वारा बिजली की दरें बढ़ाने से यह साफ हो गया है कि उत्तराखंड सरकार कोरोना के कारण उत्पन्न हुए मौत के माहौल में भी जनता का खून चूसने का काम कर रही है. प्रदेश की लचर हो चुकी स्वास्थ्य सेवाओं के कारण लोग मर रहे हैं, अस्पतालों में जगह नहीं, ऑक्सिजन की भारी किल्लत है, प्रयाप्त आईसीयू और वेंटिलेटर उपलब्ध नहीं है, लेकिन संवेदनहीन हो चुकी प्रदेश सरकार की नज़र आम और गरीब जनता की जेब पर है….

साथ ही, कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि ऊर्जा निगमों के अधिकारी जनता की गाढ़ी कमाई से उगाही कर जनता का खून चूस रहे हैं और चापलूसी एवं फ़ोटो खिंचवाने के लिए मुख्यमंत्री को राहत कोष में करोड़ों रुपये का दान कर रहे हैं. कोरोना की पहली लहर के बावजूद भी सरकार को दूसरी लहर से बचने के लिए 8-10 महीने का समय मिला था परंतु सरकार स्मार्ट सिटी के नाम पर राजधानी की सड़कें खुदवाती रही,पुरुस्कार लेने में व्यस्त रही और तरह तरह के टैक्स का बोझ उत्तराखंड की जनता पर डालती रही लेकिन हैल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकार और उनके नुमाइंदों ने कोई कार्य नहीं किया. यदि समय रहते स्वास्थ्य सेवाओं पर काम किया जाता तो आज प्रदेश की यह स्थिति नहीं होती…. आख़िर में उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष आर्येन्द्र शर्मा ने कहा की आगामी चुनाव में कांग्रेस सरकार बनाकर प्रदेश की जनता को बिजली की बढ़ती दरों से मुक्ति दिलाने के साथ ही जनता के लिए सवास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *