सीएम त्रिवेंद्र अचानक दिल्ली रवाना, कुर्सी बदलने को लेकर अटकलें
उत्तराखंड बीजेपी की कोर ग्रुप की अचानक हुई बैठक और उसमें केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में पार्टी उपाध्यक्ष और राज्य प्रभारी दुष्यंत गौतम की उपस्थिति ने राज्य सरकार में कुछ बड़े परिवर्तन की अटकलों को हवा देकर प्रदेश का सियासी तापमान बढ़ा दिया है। अलग-अलग चली बैठकों के बाद दोनों केंद्रीय नेता दिल्ली लौट गए। रमन सिंह और दुष्यंत गौतम विधायकों व सांसदों से हुई बातचीत के बारे में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। उधर सीएम त्रिवेंद्र दिल्ली भी पहुँच गए हैं . .. उत्तराखंड के लिए भेजे गए ऑब्जर्वरों ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपनी रिपोर्ट सौंपी है। उधर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गैरसैंण का अपना दौरा रद्द कर दिया है। अब वह पार्टी आलाकमान से मिलने के लिए देहरादून से दिल्ली पहुंचे हैं।
प्रदेश की नई ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में राज्य विधानसभा का महत्वपूर्ण बजट सत्र चल रहा था। अचानक उत्तराखंड पहुंची कोर टीम की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को गैरसैंण से तुरंत देहरादून वापस आना पड़ा। आनन-फानन में बजट पारित करा कर सत्र भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया और बीजेपी विधायकों को भी गैरसैंण से तत्काल देहरादून बुला लिया गया। दो घंटे से भी ज्यादा समय तक चली कोर ग्रुप की बैठक में राज्य सभा सांसद नरेश बंसल, टिहरी से लोकसभा सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा, नैनीताल से लोकसभा सांसद अजय भट्ट, प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक सहित राज्य संगठन के भी अहम नेता मौजूद रहे।