उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज सचिवालय में वीडियो कांफ्रेंसिग के ज़रिये सभी जिलाधिकारियों के साथ प्रदेश में कोविड-19 के ताज़ा हालत पर समीक्षा बैठक की इस दौरान मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि आशा व आंगनबाङी कार्यकत्रियों की सहायता से सर्विलांस को और ज्यादा बढाया जाये और सर्विलांस नियमित रूप से किया जाए मौजूदा हालात के मुताबिक लोगों में व्यावहारिक परिवर्तन लाने होंगे।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने सख्त रुख अपनाते हुए देहरादून के क्वारेंटाईन सेंटर में युवक के आत्महत्या पर संबंधित नोडल अधिकारी व डाक्टर को निलंबित करने का आदेश भी दिया। बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के पास धन की कोई समस्या नहीं है लिहाज़ा ज़रूरत के मुताबिक कार्मिकों की नियुक्ति के लिए जिलाधिकारियों को अधिकार दिए गए हैं…. इसी प्रकार आवश्यक चिकित्सा संबंधित उपकरणों के क्रय के लिए भी अधिकार दिए गए हैं जिससे कोरोना की इस जंग में कोई कमी और समस्या सामने न आने पाए … इस दौरान सचिव शैलेश बगोली ने बताया कि बाहर से प्रदेश में आने वालों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य है। इससे भविष्य में उन्हें ट्रेक करने में आसानी होगी।