Saturday, April 27, 2024
उत्तराखंड

Uttarakhand Chamoli Update : रेस्कयू ऑपरेशन लगातार जारी, अभी तक 32 शव मिले,206 लोग अब भी लापता

 

उत्तराखंड के चमोली ज़िले के जोशीमठ में आई तबाही के बाद लगातार रेस्कयू ऑपरेशन जारी है…206 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं जबकि 32 शव अभी तक मिले है…आपको बता दें रैणी गांव स्थित ऋषिगंगा परियोजना की साइट से चार और शव मिले है…जिसके चलते मृतकों की कुल संख्या 32 तक पहुंच गई है…वही रेस्कयू टीम को मुश्किल हालातों का सामना करना पड रहा है क्योंकि टनल के अंदल मौजूद टनों मलबा बचाव कार्य में बाधा बन रहा है..सेना,एनडीआरएफ,एसडीआरएफ,आईटीबीपी राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है…टनल के अंदर फसे लोगों तक पहुंचना एक चुनौती बन गया है…

आपको बता दें कि तपोवन परियोजना की दो किमी लंबी मुख्य टनल पूरी तरह से बंद है..मुख्य टनल से 180 मीटर लंबी दुसरी टनल जुडती इसी टनल से रास्ता खोलने का प्रयास किया जा रहा है…इस दूसरी टनल के साथ एक 450 मीटर लंबी सहायक टनल भी है जहां करीब 30 मजदरों के फंसे होने की संभावना बनी हुई  है…इस दूसरी टनल के साथ एक 450 मीटर लंबी सहायक टनल भी है, जहां करीब 30 मजदूरों के फंसे होने की सम्भावना है…जबकि पांच मजदूर दो किमी लम्बी मुख्य टनल में फंसे हुए है…लेकिन मंगलवार शाम तक भी 150 मीटर तक ही बचाव दल के सदस्य जा पा रहे हैं, जिसमें जेसीबी 120 मीटर तक ही पहुंच पाई है…जानकारी के मुताबिक जिस टनल में मजदूर फंसे है उसकी चौडाई महज तीन मीटर है जिसके चलते ऑपरेशन में दिक्क्त हो रही है और ऑपरेशन में देरी यहां हालात बिगड सकते है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *