उत्तराखण्ड बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं की यूपी-पंजाब में लगी ड्यूटी
देहरादून- दूसरे चरण के तहत 14 फरवरी को उत्तराखण्ड का चुनाव निपट चुका है। अब सबकी नजर 10 मार्च के दिन पर टिकी हुई। लेकिन इससे पहले यूपी, पंजाब और मणिपुर में पोलिंग होनी है लिहाजा भाजपा और कांग्रेस उत्तराखण्ड, गोवा के बड़े नेताओं को इन तीन राज्यों के चुनाव प्रचार में उतारने जा रही है। कांग्रेस की बात करें तो पार्टी उत्तराखण्ड से 50 नेताओं की यूपी, पंजाब और मणिपुर में ड्यूटी लगाने जार रही है। इसके लिये नेताओं की सूची तैयार की जा रही। इस सूची में पूर्व सीएम हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, प्रीतम सिंह, काजी निजामउद्दीन समेत कई दूसरे चेहरे शामिल हैं। वहीं अगर बात भाजपा की करें तो बीजेपी भी अपने 100 छोटे-बड़े नेताओं की सूची बना रही है। इसमें सीएम पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज समेत तमाम मंत्री और विधायकों के नाम शामिल हैं।