यूपी में बीजेपी ने प्रत्याशियों की एक और सूची की जारी, जानिए किसे कहां से मिला टिकट
लखनऊ- यूपी चुनाव के लिये भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की एक और सूची जारी की है। जिसमें तीन उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। यह यूपी में बीजेपी उम्मीदवारों की 12वीं लिस्ट है। जिसमें सेवापुरी, रॉबट्सगंज और दुद्धी से पार्टी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने बताया कि बीजेपी ने नीलरतन सिंह पटेल को सेवापुरी से, भूपेश चौबे को रॉबट्सगंज से और रामदुलार गौड़ को दुद्धी से चुनावी मैदान में उतारने का फैसला किया है।
बता दें कि इन तीन सीटों में से 2 सीट भारतीय जनता पार्टी ने 2017 में अपने सहयोगी दल अपना दल को दी थी। लेकिन इस बार भारतीय जनता पार्टी ने इन सीटों को वापस ले लिया है और इस बार इन दोनों विधान सभा सीटों पर बीजेपी ने अपने चुनाव चिह्न पर उम्मीदवार उतारा है। 1 सीट पहले से ही भारतीय जनता पार्टी के खाते में थी। इस बार भी बीजेपी ने यहां से अपना उम्मीदवार उतारा है।