Friday, April 26, 2024
राष्ट्रीय

कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामले, 24 घंटे में दो लाख के पार नए मरीज़

-आकांक्षा थापा

देश में कोरोना वायरस की बेकाबू हुई दूसरी लहर के कहर ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। कोरोना महामारी के चलते देशभर के हालात भयावह हो गए हैं, कोरोना संक्रमण के मामले और मौतों की संख्या में जारी वृद्धि डरावनी तस्वीर पेश कर रही है। एक दिन में मिलने वाले संक्रमण के मरीजों का आंकड़ा गुरुवार को सर्वाधिक रिकॉर्ड दो लाख के पार पहुंच गया है। जी हाँ, देश में पिछले 24 घंटों में दो लाख से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले हैं और 1038 संक्रमितों की जान चली गईं…. वहीं, इस बिगड़ती हालत को देख देश में लॉकडाउन लगने की आशंका जताई जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 2,00,739 नए कोरोना मरीज मिले है। इसी के साथ अब देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,40,74,564 पहुंच गए हैं। वहीं बीते 24 घंटों में 1,038 लोगों ने कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया, इसी के साथ कोविड से मरने वालों की संख्या 1,73,123 हो गई। आपको बता दें की पिछले छह महीनो में एक दिन में जान गंवाने वालों का यह अबतक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले, पिछले साल 17 अक्तूबर को एक दिन में सबसे ज्यादा 1,032 लोगों की मौत हुई थी, लेकिन यह भी फ़िलहाल के आँकड़े से कम है…

बता दें कि इससे एक दिन पहले यानी बुधवार को 1.85 लाख से ज्यादा नए मरीज मिले थे और 1027 लोगों की संक्रमण से जान चली गई। महामारी के दस्तक देने से लेकर अब तक एक दिन में मिले नए कोरोना मरीजों की यह सर्वाधिक संख्या है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *