उज्जैन में नमक मंडी क्षेत्र में अज्ञात ने युवक की चाकू से गोदकर की हत्या
गुरूवार सुबह नमक मंडी क्षेत्र में उस समय सनसनी मच गई जब लोगों को पता चला कि रात 2ः30 बजे अज्ञात लोगों ने क्षेत्र में रहने वाले युवक को चाकुओं से गोदकर उसकी हत्या कर दी। सुबह पुलिस के अधिकारियों के साथ ही एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची, जहां उन्होंने सबूत जुटाने के साथ ही इस मामले में मर्ग कायम करते हुए पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना की जानकारी देते हुए कोतवाली थाने के सीएसपी ओपी मिश्रा ने बताया कि अंकुर शर्मा उर्फ अंतु भाया निवासी नमक मंडी बुधवार रात को अपने दोस्तों के साथ शादी की सालगिराह मनाने गया था, जहां से जब वह देर रात घर लौटा तो उसी समय घर के बाहर ही उसके पैरों पर चाकू मारकर उसकी हत्या की गई है। देर रात परिजन अंकुर को घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय ले गए थे, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सीएसपी कोतवाली मिश्रा ने बताया कि यह हत्या क्यों और कारणों से की गई है इसकी जांच जारी है। आज सुबह एफएसएल अधिकारी प्रीति गायकवाड़ भी घटनास्थल और पोस्टमार्टम रूम पंहुची थी, जहां उन्होंने भी शव का परीक्षण किया।