Wednesday, April 24, 2024
राजनीतिराज्यराष्ट्रीयस्पेशल

Union Budget 2022 : केंद्रीय कैबिनेट की बैठक खत्म, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में पेश करेंगी अपना चौथा बजट

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 2022-23 का आम बजट पेश करेंगी। बजट पेश करने से पहले वह वित्त मंत्रालय पहुंचीं इसके बाद उन्होंने राष्ट्रपति से मुलाकात की। वित्त वर्ष 2022-23 के लिए इस बजटपेशी से आम आदमी को काफी उम्मीदें हैं। इस बजट में इनकम टैक्स के आकड़ों में छूट की भी उम्मीद जताई जा रही है। बता दें कि बजट पेश करने से पहले केंद्रीय कैबिनेट की बैठक खत्म हो चुकीं हैं। इस बैठक में पीएम मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी संसद भवन में मौजूद रहें।

आपको बता दें कि वहीं आज सुबह 11 बजे निर्मला सीतारमण संसद में अपना चौथा बजट पेश करेंगी। निर्मला सीतारमण कोरोना महामारी के बीच अपना तीसरा बजट 2021 में पेश किया था। 2019 में जब अपना पहला बजट पेश किया था, तब उन्होंने ब्रीफकेस में बजट दस्तावेज लाने की परंपरा तोड़ कर नया इतिहास लिखा था। फिर जब निर्मला सीतारमण ने 2020 में अपना दूसरा बजट पेश किया, तो उन्होंने अपने 2019 के रिकॉर्ड को ही तोड़ दिया। इस बार भी उन्होंने संसद में 2 घंटे 42 मिनट लंबा भाषण दिया। इसने देश के इतिहास में सबसे लंबे वक्त चलने वाले बजट भाषण का नया रिकॉर्ड बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *