Friday, April 26, 2024
अंतरराष्ट्रीयखेल जगतखेल समाचारराष्ट्रीयस्पेशल

इंग्लैंड और भारत के बीच होगा अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला, पांचवी बार खिताब हासिल करने उतरेगी जूनियर टीम इंडिया 

भारत ने क्रिकेट अंडर 19 विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में जगह बनाई है। जिसमें अंडर 19 कप्तान यश ढुल की शतकीय पारी का बड़ा योगदान रहा। बुधवार को भारत ने अंडर 19 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 96 रन से हराकर आठवीं बार फाइनल में अपनी जगह बना ली है। भारत की इस जीत में अंडर 19 टीम के कप्तान यश ढुल ने अपना अहम योगदान दिया। कप्तान यश ढुल ने अपनी शतकीय पारी के साथ टीम को जीत के मुकाम तक पहुंचाया। आपको बता दें कि एक समय था जब भारत मैच में बहुत पीछे चल रहा था। लेकिन यश ढुल ने मैदान में आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर 110 गेंद में 10 चौके और 1 छक्के की मदद से 110 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। वहीं यश ढुल ने शेख रशीद के साथ 204 रनों की साझेदार की। रशीद महज भी 6 रनों से शतक से चूक गए। बता दें कि भारत ने टूर्नामेंट में अब तक एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है और सभी 5 मुकाबलों में जीत हासिल की है।

टीम अब 5 फरवरी को फाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगी। यश ढुल के शानदार प्रदर्शन के चलते उनकी तुलना पूर्व कप्तान विराट कोहली और उन्मुक्त चंद से की जा रही है। आपको बता दें कि पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी 2008 अंडर 19 वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान शतक जड़ा था, वहीं 2012 के विश्व कप में उन्मुक्त चंद ने बतौर कप्तान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में शतक जड़ टीम को चौंपियन बनाया था। अब यश ढुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंडर-19 वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *