कैप्टन कूल का रौद्र रूप आया सामने, एमएस धोनी की अपकमिंग वेब सीरीज का टीजर लॉन्च
मुम्बई- क्रिकेट के धुरंधर एम.एस धोनी ग्लैमर की दुनिया में अपनी नई पारी के लिए बिल्कुल तैयार हैं। धोनी जल्द ही एक ग्राफिक नॉवेल में नज़र आने वाले हैं। जिसका फर्स्ट लुक उन्होंने फैन्स के साथ शेयर किया है। फैन्स धोनी को अब उनके ऐनिमेटेड अवातर में देख सकेंगे। यह पौराणिक साइंस फिक्शन वेब सीरीज़ है, जो धोनी एंटरटेनमेंट ही लेकर आ रहा है। धोनी ने अथर्व का यह टीजर अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है। अब फैन्स को इस नॉवल के रिलीज़ होने का बेसब्री से इंतजार है। इस ऐनिमेटेड टीज़र में धोनी किसी शूरवीर की तरह दुष्टों और राक्षसों से भिड़ते नजर आ रहे हैं। इस झलक में उनका रूद्र रूप साफ नजर आ रहा है और उनका यही अंदाज फैन्स को खासा पसंद आ रहा है। इस वीडियो की शुरुआत में धोनी कहते नजर आ रहे हैं, ग्राफिक नॉवेल अथर्व का फर्स्ट लुक लॉन्च करते हुए काफी खुशी महसूस हो रही है। ऐसा लग रहा है कि इंटरनैशनल क्रिकेट से साल 2019 में रिटायर हो चुके धोनी अपने नए अवतार को एक्सप्लोर करने में जुटे थे और अथर्व उनमें से एक है। बताया जा रहा है कि लेखक रमेश थमिलमनी के इस पौराणिक सुपरहीरो नॉवेल पर पिछले काफी समय से काम चल रहा था। फिलहाल वेब सीरीज की लॉन्च की तारीख नहीं बताई गई है।