यूबीटी केयर फाउंडेशन ने बीते दिनों ओल्ड राजपुर रोड क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया। संस्था प्रत्येक रविवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चलाती है। संस्था ने ओल्ड राजपुर रोड क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया और यहां फैली गंदगी को साफ कर प्लास्टिक आदि के कूड़े को एकत्र किया।
इस दौरान संस्था के युवा सदस्यों ने नुक्कड़ नाटक के जरिये क्षेत्र में लोगों को सफाई के प्रति जागरूक भी किया। संस्था ने बताया कि आगे भी शहर के विभिन्न इलाकों में सफाई अभियान जारी रहेगा और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाता रहेगा।