Friday, September 13, 2024
उत्तराखंड

यूकेएसएसएससी को वापस मिलेगा समूह ग की 23 भर्तियों का जिम्मा, शासन स्तर से जल्द हो सकते हैं आदेश

पेपर लीक प्रकरण के दौरान हाथ से छीनी गई समूह-ग की 23 भर्तियों को अब अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यानी यूकेएसएसएससी को ही सौंपा जा रहा है। इन सभी भर्तियों को राज्य लोक सेवा आयोग से यूकेएसएसएससी को वापस करने की कवायद अंतिम चरण में है। व्यवस्था बहाल होने पर दोबारा समूह-ग भर्तियों में तेजी आएगी।
दरअसल, पिछले साल जुलाई में यूकेएसएसएससी की कई भर्तियों के पेपर लीक होने के बाद सरकार ने आयोग से छीनकर राज्य लोक सेवा आयोग को समूह-ग की 23 भर्तियों की जिम्मेदारी सौंप दी थी। इस हिसाब से पुलिस कांस्टेबल सहित तमाम भर्तियां राज्य लोक सेवा आयोग ने कराई। इस बीच यूकेएसएसएससी में नए अध्यक्ष जीएस मर्ताेलिया की ताजपोशी हुई। उन्होंने रद्द हुई सभी भर्तियों की निर्विवाद परीक्षाएं कराईं। इसके बाद पुरानी भर्ती लौटाने के लिए शासन को पत्र भेजा। अब बताया जा रहा है कि राज्य लोक सेवा आयोग से यूकेएसएसएससी को चरणबद्ध तरीके से समूह-ग की भर्तियां लौटाने पर शासन स्तर पर जल्द फैसला लिया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो लंबे समय से भर्तियों की राह देख रहे उत्तराखंड के युवाओं के पास सुनहरा मौका होगा बशर्ते कि अब भविष्य में कोई भर्ती घोटाला न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *