Monday, April 29, 2024
उत्तराखंड

Tyuni agnikand: सीएम ने की मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख सहायता राशि देने की घोषणा, जिलाधिकारी की कार्रवाई में नायब तहसीलदार निलंबित

गुरुवार को देहरादून के त्यूनी तहसील क्षेत्र में हुए भीषण अग्निकांड में चार मासूम जलकर राख हो गए। इस अग्निकांड का मंजर इतना खौफनाक था कि परिजनों को उनके शव तक नसीब नहीं हुए। इस भयानक अग्निकांड के बाद पूरे इलाके में मातम छा गया। सीएम धामी ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। वहीं, दूसरी तरफ राहत बचाव कार्यों में लापरवाही पर जिलाधिकारी द्वारा नायब तहसीलदार को निलंबित किया गया है। इसके अलावा अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को लाइन हाजिर किया गया है।

शुक्रवार सुबह जिलाधिकारी सोनिका ने मृतकों के परिजनों से मिलकर उनको सांत्वना दी। जिलाधिकारी की निगरानी में मृतक बालिकाओं के शवों को खोजने के लिए एसडीआरएफ और अन्य टीमों द्वारा रेस्क्यू जारी कराया गया।

इस दुर्घटना में सबसे बड़ी कमी फायर ब्रिगेड की कार्यप्रणाली में दिखाई दी। अग्निशमन वाहन सूचना मिलने के 20 मिनट बाद घटनास्थल पहुंचा लेकिन जैसे ही आग बुझाने की कार्रवाई शुरु की गई, वाहन में पानी खत्म हो गया। इसके बाद वाहन लगभग डेढ़ घंटे बाद पानी लेकर पहुंचा लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि तब तक केवल एक कमरे में आग लगी थी। यदि उस वक्त वाहन में पर्याप्त पानी होता तो आग को तुरंत बुझा लिया होता और इस भयानक हादसे को होने से रोक लिया जाता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *