Sunday, May 5, 2024
उत्तराखंड

इसी साल पूरा हो जाएगा दिल्ली-देहरादून ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का काम

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को 12 हजार करोड़ रुपये की लागत से बन रहे 212 किलोमीटर 6 लेन वाले दिल्ली-देहरादून ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निरीक्षण किया। दिल्ली के अक्षरधाम से स्थलीय निरीक्षण के बाद केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने देहरादून तक हाईवे का हवाई निरीक्षण किया। इस दौरान हेलीकॉप्टर में उनके साथ केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह, यूपी के पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद भी मौजूद रहे। आपको बता दें कि दिल्ली-देहरादून 6 लेन हाईवे को उत्तराखंड और यूपी के लिये आर्थिक रूप से गेम चेंजर माना जा रहा है। इस हाईवे में गणेशपुर से देहरादून की ओर बरसाती नदी के किनारे 14 किमी का एलिवेटेड एक्सप्रेस-वे भी बन रहा है। जो ऐशिया का सबसे बड़ा एनिमल कॉरिडोर भी है। इसमें गणेशपुर से देहरादून के रास्ते को वन्यजीवों के लिए सुरक्षित रखा गया है। जिसमें 12 किलोमीटर एलिवेटेड रोड, 6 पशु अंडरपास, 2 हाथी अंडरपास, 2 बड़े पुल और 13 छोटे पुलों का निर्माण किया जा रहा है। केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस दौरान अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने और कोई कमी न रखने की हिदायत दी। हाईवे का काम कर रहे अधिकारियों ने केन्द्रीय मंत्री को बताया है कि इस साल के अंत तक दिल्ली-देहरादून हाईवे का काम पूरा कर लिया जाएगा। इस हाईवे के खुलते ही दिल्ली से देहरादून आने में महज ढाई घंटे का वक्त लगेगा जो मौजूदा समय में 6 घंटे में पूरा होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *