Saturday, April 27, 2024
राष्ट्रीय

कृपया यात्रीगण ध्यान दें- कोरोना काल में रूकी ये ट्रेनें फिर होने जा रही शुरू, स्पेशल-शताब्दी ट्रेनें 27 जून से हो रही शुरू, देखिए लिस्ट

कोरोना के घटते संक्रमण दर को देखते हुए जहां कई राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई…आवागमन में लोगों को धीरे-धीरे छूट दी जा रही है वही यात्रियों के लिए लाइफलाइन मानी जाने वाली ट्रेनों के संचालन को लेकर भी बडी खबर है…जी हां यात्रियों की सुविधा और ट्रेनों को चलाने की मांग को देखते हुए भारतीय रेलवे विभिन्न रूट्स पर ट्रेन सेवाएं शुरू करने जा रहा है… 27 जून, 2021 से पश्चिमी रेलवे ने 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन अगली सूचना तक बहाल करने का फैसला लिया है….इसकी जानकारी पश्चिम रेलवे के द्वारा दी गई है…पश्चिम रेलवे के अलावा पूर्व मध्य रेलवे ने भी 28 जून से पाटलिपुत्र और गोरखपुर के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू करने का फैसला किया है…..

 आइए आपको बताते हैं कि रेलवे ने किन ट्रेनों को शुरू करने का फैसला किया है….यहां देखें विभिन्न मार्गों पर शुरू होने वाली ट्रेनों की लिस्ट
1. 02009/02010
ट्रेन नंबरमुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद शताब्दी स्पेशल ट्रेन 28 जून से रविवार को छोड़कर प्रतिदिन चलाई जाएगी.
2. 02933/02934
ट्रेन नंबर मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन 28 जून से प्रतिदिन चलाई जाएगी.
3. 09013/09014
ट्रेन नंबर बांद्रा टर्मिनस-भुसवाल खानदेश स्पेशल ट्रेन 29 जून 2021 से हर मंगलवार, गुरुवार और रविवार चलाई जाएगी.
4.
09043/09044 ट्रेन नंबर -बांद्रा टर्मिनस-भगत कोठी स्पेशल ट्रेन 1 जुलाई, 2021 से हर गुरुवार को और ट्रन नंबर – 09044 भगत की कोठी हर शुक्रवार को चलाई जाएगी.
5. 09293/09294
ट्रेन नंबर – बांद्रा टर्मिनस-महुवा स्पेशल ट्रेन 30 जून 2021 से वहीं ट्रेन नंबर –09294  1 जुलाई, 2021 से प्रत्येक गुरुवार को चलाई जाएगी.
6. 02908/02907
ट्रेन नंबर- हापा-मडगांव सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 30 जून से प्रत्येक बुधवार को ट्रेन नंबर – 02907 मडगांव-हापा स्पेशल ट्रेन 2 जुलाई, 2021 से हर शुक्रवार को चलाई जाएगी.
7. 02944/02943
ट्रेन नंबर -इंदौर-दौंड स्पेशल ट्रेन 28 जून 2021 से बुधवार को छोड़कर हर दिन सेवाएं देगी. वहीं,  ट्रेन नंबर – 02943 गुरुवार को छोड़कर हर दिन ;चलेगी.
8. 09241/09242
ट्रेन नंबर- अंदौर-उधमपुर स्पेशल ट्रेन 5 जुलाई, 2021 से प्रत्येक सोमवार को और ट्रेन नंबर – 09242 उधमपुर-इंदौर स्पेशल ट्रेन 7 जुलाई, 2021 से हर बुधवार .
9. 09260/09259
ट्रेन नंबर- भावनगर-कोचुवेली स्पेशल ट्रेन 29 जून, 201 से हर मंगलवार को और ट्रेन नंबर- 09259 1 जुलाई से हर गुरुवार .
10. 09262/09261
ट्रेन नंबर -पोरबंदर-कोचुवेली स्पेशल ट्रेन 1 जुलाई 2021 से हर गुरुवार को और ट्रेन नंबर – 09261 4 जुलाई से हर रविवार . ये ट्रेनें पेंट्री कार के साथ चलाई जाएगी.
11. 09263/09264
ट्रेन नंबर- पोरबंदर-दिल्ली सराय स्पेशल ट्रेन 29 जून से हर मंगवार और शनिवार को और ट्रेन नंबर – 09264 दिल्ली सराय रोहिल्ला-पोरबंदर स्पेशल ट्रेन 1 जुलाई से हर सोमवार और गुरुवार को चलाई जाएगी.

12. 09301/09302 ट्रेन नंबर- डॉ अंबेडकर नगर-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन हर रविवार और ट्रेन नंबर- 09302 29 जून से हर मंगलवार को चलेगी.

13. 09307/09308 ट्रेन नंबर- इंदौर-चंड़ीगढ़ स्पेशल ट्रेन 1 जुलाई, 2021 से हर गुरुवार और ट्रेन नंबर – 09308 2 जुलाई से प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी.

14. 09325/09326 ट्रेन नंबर- इंदौर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन29 जून से हर मंगलवार और शुक्रवार को और ट्रेन नंबर 09326- 1 जुलाई से प्रत्येक गुरुवार और रविवार को चलेगी.
15. 09332/09331
ट्रेन नंबर -इंदौर-कोचुवेली स्पेशल ट्रेन 29 जून, 2021 से हर मंगलवार को और ट्रेन नंबर- 09331 स्पेशल ट्रेन 2 जुलाई, 2021 से हर शुक्रवार को चलेगी.
16. 09337/09338
ट्रेन नंबर- इंदौर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल ट्रेन 27 जून, 2021 से हर रविवार को और ट्रेन नंबर – 09338 28 जून से हर सोमवार को सर्विस देगी

फ्रीक्वेंसी में कमी के साथ ट्रेन सर्विस शुरू
17.
09029/09030 ट्रेन नंबर -बांद्रा टर्मिनस-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन प्रत्य़ेक मंगलवार, गुरुवार,शनिवार को और ट्रेन नंबर- 09039 अहमदाबाद-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 30 जून, 20 से प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चलाई जाएगी.

28 जून से पूर्व मध्य रेलवे पाटलिपुत्र और गोरखपुर के मध्य स्पेशल ट्रेनें शुरू कर रहा है…इसके साथ भावनगर मंडल की 4 स्पेशल ट्रेनें भावनगर-कोच्चुवेली, पोरबंदर-कोच्चुवेली, पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एवं महुवा-बान्द्रा शीघ्र शुरू होने जा रही हैं…ट्रेनों के संचालन से ना केवल यात्रियों को आवागमन में आसानी होगी बल्कि रेलवे की आय भी होगी…

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *