बस में सवार होकर सचिवालय पहुंचे सीएम तीरथ
देहरादून- मंगलवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत बस में सवार होकर सचिवालय पहुंचे। सीएम के बस से सचिवालय पहुंचने पर तमाम अधिकारी और कर्मचारी दंग रह गये। दरअसल मुख्यमंत्री ने मंगलवार को परेड ग्राउंड में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत संचालित 5 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई और स्मार्ट टाॅयलेट का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने जिन पांच इलेक्ट्रिक बसों को आज हरी झंडी दिखाई है ये सभी बसें रायपुर से सेलाकुई रूट पर चलेंगी।
ऐसी ही एक बस में सवार होकर सीएम सचिवालय पहुंचे थे। सीएम अनुभव करना चाहते थे कि राजधानी देहरादून में संचालित हो रही इलेक्ट्रिक बसों में सुविधाएं कैसी हैं। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि इन इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से लोगों को आवागमन में सुविधा होगी और इनसे प्रदूषण भी नहीं होगा।
ये सभी बसें वातानुकूलित हैं। इनमें यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत आपातकालीन बटन, इमरजेंसी हैमर, हर सीट पर यूएबी पोर्ट एवं दिव्यांग व्यक्तियों के लिए व्हील चेयर खड़ी करने के लिए स्थान की सुविधा दी गई है। सीईओ स्मार्ट सिटी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि इन बसों की बैट्री पूरी चार्ज होने के बाद एक समय में 180 किमी चल सकती है। इन बसों में जीपीएस सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, अग्निशमन यंत्र एवं रिजनरेशन सिस्टम एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध है।