आईपीएल 2022 का 47वां मैच आज कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स 12 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर है, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स 6 अंकों के साथ 8वें स्थान पर है। राजस्थान रॉयल्स ने 9 में से 6 मैच जीते हैं, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स ने 9 में से 3 ही मैच जीते हैं। आपको बता दें कि राजस्थान रायल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच ये मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा, जिसे आप स्टार स्पोर्ट्स के नेटवर्क या हाटस्टार पर देख सकते हैं।