हरिद्वार में एक बच्चे ने ट्यूशन से बचने के लिये ऐसा प्लान बनाया जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया। बच्चे की इस कहानी के फेरे में पुलिस भी आ गई और घंटों खाक छानती रही। मामला हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र का है। जहां एक बैक्वेट हॉल संचालक के बच्चे ने ट्यूशन से बचने के लिये अपने ही अपहरण की कहानी गढ़ दी। वो घर से साइकिल पर ट्यूशन को निकला पर ट्यूशन पहुंचा नहीं। वो बाहर सड़कों पर इंतजार करता रहा और कुछ देर बाद घर वापस लौटा। उसके ट्यूशन नहीं जाने पर जब मां ने सवाल किया तो जवाब में उसने जो कहानी सुनाई उसे सुनकर मां सन्न रह गई। बच्चे ने बताया कि चार बाइक सवार युवकों ने उसे रास्ते से उठा लिया और अपने साथ ले गये। एक युवक उसकी साइकिल भी लेकर चला गया। बच्चे ने बताया कि बाद में रास्ते में जब ये युवक रूके तो किसी तरह जान बचाकर वो वहां से घर पहुंचा है। इसके बाद परिजनों ने इस मामले की शिकायत पुलिस को की। मामला अपहरण का था वो भी बच्चे से जुड़ा। लिहाजा पुलिस की टीमें अलग अलग रास्तों पर निकल गईं। तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये। मगर ऐसे युवक कहीं दिखाई नहीं दिये। थक हार कर पुलिस ने बच्चे से दो चार सवाल घुमाकर पूछे तो सच बाहर आ गया। तब बच्चे ने कबूल किया कि वो ट्यूशन नहीं जाना चाहता था इसीलिये उसने ये कहानी बनाई। उसने ये भी बताया कि ऐसा करने का आइडिया उसे फिल्मों को देखकर आया। बहरहाल इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।