जम्मू-कश्मीर में अल-बद्र के तीन आतंकी गिरफ्तार, गोला बारूद भी किया बरामद
जम्मू-कश्मीर में सोपोर जिले के डंगीवाची में अल-बद्र के तीन आतंकियों को आज सुरक्षाबालों ने गिरफ़्तार किया है। गिरफ्तार आतंकियों से हथियार, गोला बारूद समेत पैसे भी बरामद किए गये हैं। इस अभियान में भारतीय सेना, सीआरपीएफ़ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने साथ मिल कर काम किया है। गिरफ्तार आतंकियों के नाम वारेश कामरान तांत्रे, अमीर सुल्तान वानी, तारिक अहमद भट्ट, बताये जा रहे है। बरामद किये गए सामान में ऐके 47, पिस्तौल, जिन्दा कारतूस के साथ अन्य हथियार, विस्फोटक समेत 2 लाख रुपये भी बरामद किये गए हैं।