आज शाम 5 बजे थम जाएगा चुनावी शोर, अंतिम दिन उत्तराखण्ड में उतरे दलों के दिग्गज
देहरादून- उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिये 14 फरवरी को मतदान होना है और आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है। शाम 5 बजे के बाद राजनीतिक दलों के प्रचार पर रोक लग जाएगी। लिहाजा प्रचार के अंतिम दिन भाजपा, कांग्रेस, आप, सपा, बसपा, यूकेडी समेत तमाम दूसरे दल और निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपने पूरी ताकत झोंक दी है। खासकर भाजपा, कांग्रेस और आप ने अपने स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार दिया है। बीजेपी के स्टार प्रचारकों में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसे दिग्गज चुनाव प्रचार के लिए मैदान में हैं। आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 12 बजे देवराड़ीखाल मैदान बूंगीधार (थलीसैंण) में उतरेंगे। यहां से योगी सल्ट, कर्णप्रयाग, नई टिहरी और कोटद्वार में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। योगी आदित्यनाथ के रुड़की आने का कार्यक्रम निरस्त किया गया है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रुद्रपुर में आज जनता को संबोधित करेंगें। इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह धनोल्टी, रायपुर और सहसपुर में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में रैली करेंगे। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह यमकेश्वर, सल्ट और रामनगर में चुनावी सभाओं को संबोधित कर पार्टी प्रत्याशियों के हक में वोट की अपील करेंगे। कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में आज कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी के साथ राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट खटीमा, हल्द्वानी और श्रीनगर गढ़वाल में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगी। वहीं, आम आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया भी मैदान में हैं।